भले ही BJP लगभग तीन दशकों से दिल्ली में सत्ता से बाहर है, लेकिन उसका लगातार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के साथ आमना-सामना होता रहता है, जो अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से पैदा हुआ एक राजनीतिक दल है और दिल्ली की सत्ता में है। पिछले कुछ दशक के बाद अब दिल्ली चुनाव भगवा पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की एक लड़ाई बन गया है
Delhi Election: ‘50,000 ड्राइंग रूम मीटिंग, 4 लाख लोग’ कैसे पर्दे के पीछे से BJP के लिए दिल्ली की सत्ता का रस्ता तैयार कर रही RSS
![Delhi Election: '50,000 ड्राइंग रूम मीटिंग, 4 लाख लोग' कैसे पर्दे के पीछे से BJP के लिए दिल्ली की सत्ता का रस्ता तैयार कर रही RSS 1 RSS Caste Census KKfs2Q](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/RSS-Caste-Census-KKfs2Q.jpeg)