Delhi Assembly Election: इस बार पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया, जबकि लोकप्रिय UPSC कोचिंग टीचर अवध ओझा को उनकी जगह पटपड़गंज से मैदान में उतारा में गया है। ओझा पिछले हफ्ते ही AAP में शामिल हुए थे। AAP ने अपनी दूसरी लिस्टी में 20 उम्मीदवारों के नाम जारी किए, जिसमें कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया