Delhi Metro: तकनीकी कारणों से प्रभावित हुई दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन, 3 घंटे तक परेशान हुए यात्री

delhi metro 1726596492876 16 9 UN0hvg

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो के प्रताप नगर और शास्त्री नगर स्टेशनों के बीच ओवरहेड उपकरण में समस्या के कारण की रेड लाइन के एक हिस्से पर मंगलवार को सेवाएं करीब तीन घंटे तक प्रभावित रहीं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की रेड लाइन दिल्ली के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जोड़ती है। अधिकारियों के अनुसार, प्रताप नगर और शास्त्री नगर स्टेशनों के बीच क्षतिग्रस्त/टूटे तार के एक हिस्से की मरम्मत के कारण रेड लाइन पर एक छोटे से खंड – तीस हजारी से इंद्रलोक – पर मंगलवार को अपराह्न 1.04 बजे से अपराह्न 3.51 बजे तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं।

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान रिठाला से इंद्रलोक खंड तक रेड लाइन पर नियमित रेल सेवाएं जारी रहीं। अधिकारियों ने बताया कि प्रताप नगर और शास्त्री नगर खंड के बीच क्षतिग्रस्त तार की मरम्मत के कार्य के बीच इंद्रलोक और तीस हजारी स्टेशनों के मध्य सिंगल लाइन सेवाएं जारी रहीं। तीस हजारी से शहीद स्थल (नया बस अड्डा) खंड तक नियमित रेल सेवाएं जारी रहीं। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य अपराह्न 3.51 बजे तक पूरा हो गया और पूरी रेड लाइन पर ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गईं।

यह भी पढ़ें… कोई अग्निवीर बिना नौकरी के नहीं रहेगा, इसकी जिम्मेदारी BJP लेती है- शाह