Delhi Metro में स्मार्ट कार्ड रखने की झंझट खत्म, DMRC ने शुरू की नई सुविधा… मिलेंगे फायदे ही फायदे

delhi metro news 1726291562235 16 9 WfgJYe

Delhi Metro News: दिल्ली के लोगों की लाइफलाइन है मेट्रो… हर रोज लाखों लोग इससे ट्रैवल करते हैं। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लगातार रिकॉर्ड टूट रहे हैं। इस बीच यात्रियों के लिए सुविधाओं को ध्यान में रखकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) नए-नए ऐलान करता रहता है।

एक ओर तो DMRC की ओर से यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक्स्ट्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया। इसके अलावा रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो कार्ड रखने की झंझट खत्म करने के लिए भी नई सुविधा की शुरुआत की है। इसका नाम है मल्टीपल जर्नी QR टिकट (MJQRT)।

QR कोड के कर सकेंगे कई यात्राएं

वैसे तो दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री QR कोड का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये अबतक केवल एक ही यात्रा के लिए वैलिड होता था। अब ऐसा नहीं होगा। मल्टीपल जर्नी QR टिकट के जरिए मेट्रो में सफर करने वाले यात्री QR कोड खरीदकर उसे रिचार्ज कर कई यात्राओं के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।

DMRC के मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. विकास कुमार ने इस नए फीचर को 12 सितंबर को लॉन्च किया है। इसके बाद 13 सितंबर से यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गया है।

कैसे काम करेगा नया फीचर?

– इसके लिए आपको अपने मोबाइल से दिल्ली सारथी (Momentum 2.0) ऐप पर जाकर लॉग इन करना होगा। यहां आपको ‘मल्टीपल जर्नी QR टिकट’ का ऑप्शन दिखेगा। – यहां से आप 150 रुपये का QR कोड खरीदें और इसका इस्तेमाल अपनी यात्रा के लिए करें। – QR कोड में 50 रुपये से 3,000 रुपये तक का रिचार्ज कराया जा सकता है। – आपके फोन पर ही QR कोड आ जाएगा, जिसे स्कैन कर आप आसानी से सफर करें।- मल्टीपल जर्नी QR टिकट पर स्मार्ट कार्ड की ही तरह ट्रैवल डिस्काउंट भी मिलेगा। इससे मेट्रो कार्ड रखने की झंझट खत्म होगी और QR कोड के जरिए ही आप ट्रैवल कर सकते हैं।

मिलेंगे कई फायदे

मल्टीपल जर्नी QR कोड का एक फायदा यह भी होगा कि फोन खोने, चोरी होने या खराब होने की स्थिति उसमें मौजूद राशि बेकार नहीं जाएगी। स्मार्ट कार्ड अगर खो जाता है तो ऐसे में DMRC आपको उसमें मौजूद राशि वापस नहीं देती। किसी दूसरे फोन में ऐप डाउनलोड करने पर आप अपने QR टिकट और उसमें मौजूद राशि का इस्तमाल कर सकेंगे। इसके अलावा जहां नया स्मार्ट कार्ड खरीदने पर शुरुआत में DMRC 50 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होता है, लेकिन मल्टीपल जर्नी QR टिकट में ऐसा नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अब गाजियाबाद टू मेरठ सिर्फ 30 मिनट में, रैपिड मेट्रो शुरू; जानिए किराए से लेकर हर जानकारी?