Delhi News: ‘आप’ 11 नवंबर से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी

1 169986860131116 9 CvaDRa

Delhi News: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में जमीनी स्तर पर समर्थन मजबूत करने के लिए 11 से 20 नवंबर तक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी। पार्टी ने बुधवार को यह घोषणा की।

‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने और दिल्ली की जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए पार्टी जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी।

11 नवंबर से 20 नवंबर तक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन

उन्होंने कहा कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इन सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। 

दिल्ली के सभी 14 जिलों आयोजित किए सम्मेलन

पार्टी ने एक बयान में कहा कि ये सम्मेलन सत्तारूढ़ ‘आप’ के हालिया ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के बाद हो रहे हैं।इसमें कहा गया है कि ‘आप’ ने आगामी चुनावों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरी दिल्ली में स्वयंसेवकों की बूथ समितियां गठित की हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने हैं। राय ने बताया कि सम्मेलन के दौरान बूथ स्तर के लगभद एक लाख पदाधिकारी ‘आप’ के चुनावी अभियान को एकता और समर्पण के साथ चलाने की शपथ लेंगे। बयान में कहा गया है कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी के सभी 14 जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: CM योगी के मुगल म्यूजियम का नाम बदलने वाले बयान पर डिंपल भड़कीं

प्रातिक्रिया दे