Delhi News: CBI ने अधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार किया, परिसर से 3.79 करोड़ रुपये बरामद

cbi registers fir against chandigarh based racket for human trafficking to myanmar 1725382104466 16 9 QYnXR2

Delhi News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के एक विधि अधिकारी विजय मग्गो और एक बिचौलिए को यहां एक व्यवसायी की दो दुकानों की ‘सील’ खोलने के लिए पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने आरोपी के कई परिसर की तलाशी के दौरान अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों के अलावा 3.79 करोड़ रुपये नकद जब्त किए।

सीबीआई के एक प्रवक्ता के मुताबिक, यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसकी दो दुकानों की सील खुलवाने और उन्हें निर्बाध तरीके से चलाने की अनुमति देने के लिए 40 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

कारोबारी की शिकायत पर संघीय जांच एजेंसी ने बृहस्पतिवार को जाल बिछाकर कथित तौर पर पांच लाख रुपये (कुल रिश्वत राशि का एक हिस्सा) लेते हुए मग्गो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

प्रातिक्रिया दे