

(खबरें अब आसान भाषा में)
Delhi-NCR Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी रविवार (17 नवंबर) को और खराब हो गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 441 रहा, जिससे दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। दिल्ली का AQI रविवार शाम चार बजे 441 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ गैटेगी में आता है। शनिवार को AQI 417 था