Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-प्रतिदिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। सरकार की तरफ से स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, मगर सब नाकाम साबित हो रहे हैं। पूरी दिल्ली गैंस चेंबर की तरह नजर आ रही है। इस बीच दिल्ली सरकार की ओर से कुछ और बड़े फैसले लिए गए हैं।
दिल्ली में लगातार वायु गुणवत्ता (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। स्मॉग और जहरीले धुएं की वजह से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूल को 15 नवंबर से बंद कर दिए गए हैं।वहीं,शुक्रवार से बच्चों की क्लास ऑनलाइन कर दी गई, जबकि छठी से 12वीं तक के लिए स्कूलों के लिए मास्क अनिवार्य करने का भी फैसला लिया गया है। इस बीच दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों के टाइम भी बदलाव कर दिया है।
सरकारी ऑफिस के टाइम में बदलाव
दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकारी ऑफिसों के लिए नए समय की घोषणा की है। केंद्र सरकार के दफ्तर सुबह 9 से शाम 5:30,जबकि दिल्ली सरकार के दफ्तर 10 से शाम 6:30 और MCD के दफ्तर 8:30 से शाम 5 बजे तक ही चलेंगे। 106 अतिरिक्त क्लस्टर बसें चलाने की भी घोषणा की गई है और मेट्रो ट्रेन भी 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। सरकार ने लोगों से निजी वाहन न चलाने की अपील की है।
दिल्ली-NCR में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी
ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को और कम करने के लिए मेट्रो सेवाओं में 60 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे, तथा एमसीडी द्वारा धूल कणों को नियंत्रित करने वाली 65 मशीनों के साथ सड़क सफाई प्रयासों को भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, सड़कों पर पानी छिड़कने के लिए तीन पालियों में 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन का उपयोग किया जाएगा, तथा निरंतर संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पाली में नामित चालक होंगे।
बता दें कि दिल्ली-NCR के लिए ग्रैप को वायु गुणवत्ता के चार चरणों में विभाजित किया गया है – चरण 1 ‘‘खराब’’ वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के लिए जो 201 से 300 के बीच है। चरण 2 ‘‘बहुत खराब’’ एक्यूआई (301-400) के लिए, चरण 3 ‘‘गंभीर’’ एक्यूआई (401-450) के लिए और चरण 4 ‘‘बेहद गंभीर’’ एक्यूआई (450 से अधिक) के लिए होता है।
यह भी पढ़ें: झांसी में मेडिकल कॉलेज के NICU में आग लगने से 10 नवजात की मौत