Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का लॉकडाउन! खतरनाक AQI के बीच JNU और DU भी हुई बंद

jnu pti 169710167994316 9 mDqWwr

Delhi Pollution Latest Updates: राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और दिल्ली विश्वविद्यालय ने क्रमशः 22 और 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय तब आया है जब दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणियों को चिह्नित कर रहा है, जिससे छात्रों और निवासियों के स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं।

डीयू ने एक अधिसूचना में बताया कि प्रत्यक्ष कक्षाएं 25 नवंबर से नियमित रूप से शुरू होंगी। वहीं जेएनयू ने एक बयान में कहा कि 22 नवंबर तक विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। बयान के मुताबिक, परीक्षा और साक्षात्कार का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा।

10वीं और 12वीं के स्कूल बंद

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। अब दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 10वीं और 12वीं के स्कूल भी बंद होंगे। इसके पहले दिल्ली सरकार ने ग्रेप-4 लागू किया है, जिसके तहत कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद करने का आदेश आया। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने 10वीं और 12वीं के स्कूल भी बंद करने के निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि 12वीं तक की सभी क्लास की पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन मोड़ में होंगी। अदालत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें स्कूल बंद करने और वर्किंग आवर्स में भी तुरंत समुचित बदलाव करें, ताकि आम जनता को राहत मिले। ये सारे कदम AQI स्तर 450 से नीचे आने पर भी लागू रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट वायु प्रदूषण के मसले पर गंभीर है। सोमवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने दिल्ली सरकार को भी खूब फटकार लगाई।

इसे भी पढ़ें: World Cup: 19 नवंबर को रोहित के साथ रोया पूरा भारत, अगली सुबह उनके साथ जो हुआ जान हो जाएंगे हैरान