Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली में बिगड़े हालात, खतरनाक स्तर पर AQI; जानिए कहां कैसा हाल?

delhi pollution 1730428097081 16 9 2QuZ9n

Delhi Pollution : दिल्ली में पटाखों पर बैन केवल नाम का नजर आया। दिवाली की रात दिल्लीवालों ने जमकर आतिशबाजी की, जिसका असर हवा पर पड़ता दिखा। दिवाली के बाद दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। कई जगहों पर AQI 400 के आसपास दर्ज हुआ।

दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात पहले से ही बिगड़े हुए हैं। कई दिनों से हवा ‘खराब’ से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिवाली की रात हुई आतिशबाजी से सांसों का संकट और गहरा गया।

दिवाली की सुबह गैस चैंबर बन गई दिल्ली

दिवाली के बाद दिल्ली में ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार (1 नवंबर) सुबह 7 बजे दिल्ली के विभिन्न जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बेहद खराब रहा। आनंद विहार, जहांगीरपुरी, पंजाबी बाग समेत ज्यादातर इलाकों में AQI लेवल 400 के आसपास दर्ज किया गया।

इन इलाकों में AQI 400 के करीब

इलाकेAQIआनंद विहार 395बुराड़ी 394अलीपुर 353ITO 331अशोक विहार 387बवाना 392बुराड़ी 395द्वारका 376मुंडका 374जहांगीरपुरी 390नेहरू नगर 385पंजाबी बाग 392आर के पुरम 398 रोहिणी 388सोनिया विहार 395विवेक विहार 376वजीरपुर 389

नोएडा-गुरुग्राम में भी हाल खराब

दिल्ली से सटे इलाके में भी दिवाली के प्रदूषण बढ़ गया है। नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी AQI लेवल ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है।

नोएडा- 334ग्रेटर नोएडा- 274गाजियाबाद- 351गुरुग्राम- 360फरीदाबाद- 311

पटाखों पर बैन का जरा भी नहीं दिखा असर

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ सालों से पराली और अन्य कारणों से दिल्ली की हवा में जहर घुल जाता है। इसके चलते दिवाली से पहले ही दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा दिया जाता है। इस बार भी दिल्ली सरकार ने लगातार पांचवें साल पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर व्यापक प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बैन का कोई असर नहीं दिखा। पटाखों पर लगी रोक का उल्लंघन कर दिल्ली में खूब आतिशबाजी की गई।

जान लें कि AQI 300 पार होने के बाद ही कुछ दिनों पहले दिल्ली NCR में ग्रेप-2 लागू कर दिया गया था। इसमें डीजल-जनरेटर पर रोक समेत कई पाबंदियां लगी हुई है। हालात आगे और बिगड़ते है, तो और सख्ती बरती जा सकती है और ग्रेप 3 भी लागू हो सकता है।  

यह भी पढ़ें: Delhi: पहले छुए पैर, फिर चलाई गोली… शाहदरा में दिवाली मना रहे परिवार पर फायरिंग, 2 की मौत

प्रातिक्रिया दे