Delhi Pollution : दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार से बेहाल है। पिछले दिनों के मुकाबले 2-3 दिनों से दिल्लीवालों को मामूली राहत जरूर मिल रही है, लेकिन अगले कुछ घंटे बेहद खतरनाक माने जा रहे हैं। दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
आनंद विहार समेत कुछ इलाकों में दिल्ली में बीते दिनों AQI 400 के पार पहुंच गया था। 2-3 दिनों से इसमें थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली है। हालांकि अब भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 300 के ऊपर ही है। वहीं, आने वाले कुछ घंटे दिल्ली-NCR के लोगों के लिए खतरनाक बताए जा रहे हैं।
‘खराब’ श्रेणी में है दिल्ली की हवा
SAFAR के अनुसार बुधवार (30 अक्टूबर) सुबह दिल्ली का औसत AQI सुबह ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आज सुबह दिल्ली में AQI 271 दर्ज किया गया, जो बीते कई दिनों की तुलना में कम है। हालांकि आनंद विहार, जहांगीरपुरी समेत दिल्ली के कई इलाकों में AQI अब भी 300 से पार है।
सुबह 8 बजे इन इलाकों में कैसा है हाल?
इलाके AQI आनंद विहार 351मुंडका 357वजीरपुर 334जहांगीरपुरी 317आरके पुरम 286ITO 290बवाना 317विवेक विहार 308नरेला 302द्वारका 275पंजाबी बाग 274रोहिणी 292सोनिया विहार 295ओखला 272
अगले 2 दिनों में ‘गंभीर’ हो सकते हैं हालात
दिवाली से पहले दिल्ली गैस चेंबर बनती जा रही है। भले ही आज कहीं भी AQI 400 के पार नहीं दर्ज हुआ, लेकिन कई इलाकों में यह 350 के आसपास पहुंचा हुआ है, जो चिंता बढ़ा रहा है। गुरुवार (31 अक्टूबर) को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान पटाखे जलाने से प्रदूषण में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में अगले कुछ घंटे दिल्लीवालों के लिए बेहद भारी माने जा रहे हैं। दो दिनों में प्रदूषण बढ़ने का अनुमान है।
आशंका जताई जा रही है कि 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रह सकता है। इस दौरान पराली जलाने और दिवाली पर आतिशबाजी से प्रदूषण गंभीर स्थिति में भी पहुंच सकता है। इसके बाद अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब से गंभीर रह सकती है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिवाली से पहले बढ़ी दिल्ली में गर्मी, आखिर कब होगा ठंड का आगाज? जानिए मौसम का हाल