Delhi School: स्कूलों में बच्चों को मास्क लगाकर आने के निर्देश, बढ़ते प्रदूषण के बीच गाइडलाइंस जारी

delhi school 1731684037211 16 9 DEF6rz

Delhi News: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर प्राथमिक कक्षाएं ऑनलाइन करने के निर्देश के बाद विभिन्न स्कूल छठी और उससे ऊपर की कक्षा के छात्रों की सुरक्षा के लिए उपाय कर रहे हैं, जिन्हें ऑफलाइन कक्षाएं करनी हैं।

द्वारका में आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने कहा, ‘हमने स्कूल आने वाले छात्रों के लिए दिशानिर्देश लागू किए हैं। स्कूल में खुली जगह पर होने वालीं गतिविधियों पर रोक है। हम इनडोर गतिविधियों जैसे पढ़ना, पेंटिंग, क्राफ्टिंग और शतरंज और कैरम जैसे खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।’

जारी किए गए दिशा-निर्देश

आचार्य ने स्कूल में एक परामर्श जारी किया, जिसमें ‘कारपूलिंग’, पर्याप्ता मात्रा में पानी पीने और ‘एंटीऑक्सीडेंट’ से भरपूर आहार के सेवन जैसे उपायों के बारे में बताया गया है।

दिल्ली में लागू हुआ ग्रैप 3

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत तीसरे चरण के उपाय लागू किए हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दो दिन से वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। शुक्रवार को सुबह नौ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 411 (गंभीर) था।

5वीं तक की क्लासेस ऑनलाइन

इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दिल्ली के सभी स्कूलों में पांचवीं तक की सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।

द्वारका में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव हसीजा ने कहा कि शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई को प्रभावी ढंग से सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्ण पाठ्यक्रम से लैस माइक्रोसॉफ्ट टीम सॉफ्टवेयर और स्मार्टबोर्ड का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक कक्षा के छात्रों के लिए विशेष रूप से सुबह 10 बजे से पहले की सभी बाहरी गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारा परिसर हरा-भरा रहे और पेशे से चिकित्सक अभिभावकों से छात्रों के लिए स्वस्थ आहार के सुझाव भी ले रहे हैं। इसके अलावा, हम परिवारों को भाप लेने जैसे घरेलू उपचारों को अपनाने की सलाह दे रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: 9 से 6 नहीं…प्रदूषण से बेहाल होते दिल्ली में बदली ऑफिस की टाइमिंग, CM आतिशी ने किया ऐलान