Delhi Triple Murder: बॉक्सर बना अपने ही परिवार का हत्यारा! पहले बहन का गला काटा, फिर माता-पिता पर चाकू से किया वार

Delhi Triple Murder leoARS

गुरुवार को उसे शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि उन्हें उससे अभी और भी पूछताछ करनी है और कुछ लोगों और दूसरे सबूतों से उसका सामना कराना है। न्यूज एजेंसी के हवाले से पुलिस ने कहा, “जांच के दौरान, यह पाया गया कि आरोपियों ने अपराध करने से पहले इंटरनेट पर हत्या के तरीके खोजे थे