Delhi Weather: दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘गंभीर’, अधिकतम तापमान बढ़ा तो ठंड से मिली राहत

imd weather forecast for this week 1734241637192 16 9 AISS0d

Delhi Weather: दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर बिगड़ गई है। राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार को गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है, जहां 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एक्यूआई लेवल 409 दर्ज किया गया है।अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

राजधानी में सुबह कोहरा छाया रहा और आर्द्रता का स्तर 68 से 97 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 और 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Kashmir Weather: तापमान शून्य से नीचे, पर भीषण शीतलहर से थोड़ी राहत