
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाने वाली कंपनी डेल्टा ऑटोकॉर्प (Delta Autocorp) का IPO 7 जनवरी को लॉन्च होगा। कंपनी का IPO 54.6 करोड़ रुपये का है। नए साल में SME सेगमेंट में यह छठा पब्लिक इश्यू होगा। इससे पहले नए साल में लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग, डेविन संस रिटेल, परमेश्वर मेटल, फैबटेक टेक्नोलॉजीज और इंडोबेल इन्सुलेशन का IPO लॉन्च होगा। कंपनी डेल्टिक ( Deltic) ब्रांड के नाम से IPO लॉन्च करेगी