
Nitiraj Engineers Shares: नीतिराज इंजीनियर्स के शेयर आज मैक्सिम स्पीड से भागे और मार्केट खुलते ही थोड़ी देर में अपर सर्किट पर चले गए। इसके शेयरों के इस तेजी की वजह विमान नियामक डीजीसीए है। डीजीसीए ने इसे एक अप्रूवल दिया तो शेयर रॉकेट बन गए। जानिए कि इसे कैसा अप्रूवल मिला है और इसकी कारोबारी सेहत कैसी है?