स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड एंड रेमेडीज (DGTR) ने जांच शुरू कर दी है। DGTR से जांच शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। स्टील इंडस्ट्री के इंपोर्ट पर 25 पर्सेंट सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के अनुरोध पर DGTR औपचारिक रूप से कार्यवाही शुरू करेगा। इससे पहले कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने 16 दिसंबर को कहा था कि मंत्रालय चीन सहित कुछ देशों से इंपोर्ट में बढ़ोतरी को रोकने के लिए कुछ स्टील प्रोडक्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है
DGTR की जांच शुरू होने की वजह से जल्द हो महंगा हो सकता है स्टील इंपोर्ट
![DGTR की जांच शुरू होने की वजह से जल्द हो महंगा हो सकता है स्टील इंपोर्ट 1 steel 3hoKor](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/steel-3hoKor.jpeg)