Dhanlaxmi Crop Science IPO Listing: ₹55 के शेयर 90% प्रीमियम पर लिस्ट, धनलक्ष्मी क्रॉप में लिस्टिंग पर ही पैसे डबल

Dhanlaxmi Crop Science

Dhanlaxmi Crop Science IPO Listing: धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस कई फसलों और सब्जियों के बीज तैयार करती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?