Diabetes: हरी मिर्च तीखी ही नहीं डायबिटीज का करती है नाश, कई बीमारियों की है रामबाण दवा

HariMirchB rMolLn

DiabetesTreatment: देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में इनके सामने सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि आखिर क्या खाएं? अगर आप मसालेदार खाना पसंद करते हैं तो हरी मिर्च का सेवन कर सकते हैं। यह ब्लड शुगर के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इसके साथ ही यह हार्ट और स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है