

(खबरें अब आसान भाषा में)
Indian Metals & Ferro Alloys Dividend: शेयर ने साल 2024 में अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ देखी है। बीएसई पर शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 877 रुपये 11 जून 2024 को क्रिएट किया था। इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी