
Dividend Stocks: शेयर मार्केट से शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के रूप में भी एक्स्ट्रा कमाई होती है। अगर यह पीएसयू स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है तो इस वित्त वर्ष तीसरी बार डिविडेंड मिलने वाला है। पिछले महीने ही कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 32 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था और अब तीसरे धमाके का इंतजार है। चेक करें क्या यह स्टॉक आपके पास है?