Dixon Tech के शेयर में आएगी 42% की गिरावट? तिमाही नतीजों के बाद बेचने की लगी होड़, 14% टूटा भाव

stocksfalls WGEXGM

Dixon Technologies Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज 21 फरवरी को कारोबार शुरू होते ही क्रैश हो गए। शेयर का भाव 14 फीसदी से अधिक टूटकर 15,120 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई है, जिसने निवेशकों को निराश किया है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसके शुद्ध मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में पिछली तिमाही के मुकाबले गिरावट आई है। डिक्सन टेक का दिसंबर शुद्ध मुनाफा 47.5 फीसदी घटकर 216 करोड़ रुपये रहा