DLF Share Price: स्टॉक में आज गिरावट, क्या हैं ये निवेश का सही मौका, एक्सपर्ट्स से जानें कितनी आएगी तेजी
December 12, 2024
DLF Share Price: आशीष बहेती ने आगे कहा कि जिस तरह आगे 2-3 तिमाहियों में रेट कट की उम्मीद की जा रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस स्टॉक में एक अच्छा एक्शन दिखेगा। क्योंकि रेट कट सेंसिटिव स्टॉक है । रेट कट का फायदा इस शेयर को मिलेगा। डीएलएफ 950 रुपये तक का जोन दिखा सकता है।