अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट करने के मुद्दे पर गुरुवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री ने एस जयशंकर ने कहा कि ‘न तो ये वापसी नई है और न ही प्रक्रिया अवैध है।’ बुधवार को US मिलिट्री प्लेन 100 से ज्यादा भारतियों को लेकर पंजाब के अमृतसर में लैंड किया। उनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से हैं। यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने और अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई शुरू करने के बाद उठाया गया है।