Donkey Route To US : मौत का ‘डंकी रूट’! क्यों चुनते हैं भारतीय?

0602 SHUBHAM THUMB 378x213 VChgIo

अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट करने के मुद्दे पर गुरुवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री ने एस जयशंकर ने कहा कि ‘न तो ये वापसी नई है और न ही प्रक्रिया अवैध है।’ बुधवार को US मिलिट्री प्लेन 100 से ज्यादा भारतियों को लेकर पंजाब के अमृतसर में लैंड किया। उनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से हैं। यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने और अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई शुरू करने के बाद उठाया गया है।

प्रातिक्रिया दे