Dr Reddy’s Labs December Quarter Results: डॉ रेड्डीज लैब्स का दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 8358.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 7237 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया था। कंपनी के मुनाफे में हाल ही में अधिग्रहित NRT बिजनेस का योगदान रहा