संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने आगाह किया है कि यदि काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में रवांडा समर्थित विद्रोही गुट, एम23 को रोकने के लिए क़दम नहीं उठाए गए, तो वहाँ हालात बद से बदतर हो सकते हैं. उन्होंने शुक्रवार को जिनीवा में मानवाधिकार परिषद के एक विशेष सत्र को सम्बोधित करते हुए डीआरसी में हिंसक टकराव से उपजे हालात पर गहरी चिन्ता जताई है.