संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने ज़ोर देकर कहा है कि काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पूर्वी हिस्से में संकट को समाप्त करने का ये बिल्कुल सही समय है. उन्होंने सुरक्षा परिषद के बाहर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा, “हम एक निर्णायक क्षण में हैं और शान्ति के लिए एक साथ एकजुट होने का समय आ गया है.”
DRC के पूर्वी हिस्से में संकट समाप्ति के लिए बीच-बचाव की अपील
![DRC के पूर्वी हिस्से में संकट समाप्ति के लिए बीच-बचाव की अपील 1 image560x340cropped kkguhh](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/image560x340cropped-kkguhh.jpeg)