DRI ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर सात करोड़ रुपये का मारिजुआना जब्त किया

dri seizes marijuana 1730466717246 16 9 IgcKfq

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे दो भारतीय यात्रियों से 7.096 किलोग्राम मारिजुआना (एक प्रकार का मादक पदार्थ) जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत सात करोड़ रुपये है। डीआरआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डीआरआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्रियों को बृहस्पतिवार को रोका गया और उनके सामान की तलाशी लेने पर चॉकलेट पैकेट के अंदर 13 पैकेट मिले। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी 13 पैकेटों से हरे रंग का पदार्थ बरामद किया गया और जब ‘फील्ड टेस्ट किट’ से जांच की गई तो उसमें मारिजुआना होने का पता लगा।

इसमें कहा गया, “पैकेट में 7.096 किलोग्राम मारिजुआना था जिसे जब्त कर लिया गया है और यात्रियों को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”