EaseMyTrip में 31 दिसंबर को हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, Nishant Pitti की 14.21% स्टेक बेचने की तैयारी

easemytrip mvg3T4

EaseMyTrip Share: पिट्टी कथित तौर पर ₹15.6 प्रति यूनिट के फ्लोर प्राइस पर 50 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 3.33 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 17.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 6042.66 करोड़ रुपये है