ECB ने इस साल चौथी बार घटाई ब्याज दरें, ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए लिया फैसला

ecb2 lBRFHe

केंद्रीय बैंक ECB ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति को दो फीसदी के तय लक्ष्य पर वापस लाने के प्रयास सफल हो रहे हैं। ईसीबी ने बयान में कहा, “मुद्रास्फीति में गिरावट की प्रक्रिया पटरी पर है।” एनालिस्ट्स ने कहा कि ब्याज दर में कटौती से ग्रोथ को बढ़ावा मिलना चाहिए