ECB ने ब्याज दरों में की 25 bps की कटौती, महंगाई के तेजी से कम होने के चलते लिया फैसला

ecb rGG7nk

यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने अक्टूबर की अपनी बैठक में डिपॉजिट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की और कमी की है। सितंबर में यूरोपीय संघ की मुद्रास्फीति घटकर 1.8 प्रतिशत पर आ गई। पिछले तीन वर्षों में पहली बार मुद्रास्फीति ECB के दो फीसदी के दायरे के नीचे आई है