RIA नोवोस्ती न्यूज एजेंसी ने हर्गहाडा में रूसी वाणिज्यदूत के हवाले से बताया कि बचाए गए लोगों में से 14 को अस्पताल ले जाया गया, जबकि बाकी लोग अपने होटलों में लौट गए। मिस्र के दो अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखते हुए एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि डूबने से छह लोगों की मौत हो गई