Emami एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। ग्रामीण इलाकों में बीते कुछ महीनों में डिमांड में रिकवरी का फायदा इमामी को मिलेगा। इसकी वजह यह है कि इसकी कुल सेल्स में ग्रामीण इलाकों की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी है। सितंबर से शेयर में गिरावट दिख रही है। इससे कीमत अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है
Emami का स्टॉक गिरावट के बाद अट्रैक्टिव लेवल पर, क्या अभी है निवेश करने का मौका?
![Emami का स्टॉक गिरावट के बाद अट्रैक्टिव लेवल पर, क्या अभी है निवेश करने का मौका? 1 emami vd9WmZ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/emami-vd9WmZ.jpeg)