ENG vs NZ: विलियम्सन का जलवा जारी, पूरे किए 9000 रन, फिर भी मुश्किल में टीम

kane williamson 2024 11 fce1d4c7dade44e208708f7c2b231252 3x2 uKgjcI

केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी के 93 रन के बाद दूसरी पारी में 61 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम ने दिन में इंग्लैंड की पहली पारी की 151 रन की बढ़त को खत्म कर किया लेकिन विलियमसन इससे पहले आउट होने वाले पांच बल्लेबाजों में से एक रहे.