Enviro Infra Engineers IPO: ग्रे मार्केट से तगड़े संकेत, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की गुंजाइश

Enviro Infra Engineers 8UUGw0

Enviro Infra IPO: एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स सरकारी एजेंसियों और कंपनियों के लिए वेस्ट-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स (WSSPs) पर काम करती है। इसके आईपीओ को हर कैटेगेरी के निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और अब 29 नवंबर को लिस्टिंग होनी है। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयर बिके हैं