
‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Actress Nargis Fakhri) की बहन आलिया फाखरी को अमेरिका की न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार है। आलिया पर दो लोगों को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है। मरने वाले में एक आलिया का Ex ब्वॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड शामिल हैं। 43 वर्षीय आलिया ने दो मंजिला गैराज में आग लगा दिया जिससे उसके पूर्व प्रेमी और उसकी एक महिला मित्र की जलकर मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक, आलिया फाखरी को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन ग्रैंड जूरी ने उन पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार, सेकेंड डिग्री के चार काउंट के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा फ्रस्ट डिग्री की आगजनी और सेकेंड डिग्री की आगजनी के एक-एक काउंट में आरोप तय किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अगर उन पर ये गंभीर आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है।
कैसे और क्यों उतारा Ex ब्वॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक, नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ फिर से रिश्ते में आना चाहती थी। लेकिन एक्स ब्वॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स ने उनके साथ दोबारा रिश्ते में आने से इनकार कर दिया था। इसकी वजह ये थी कि वो अनास्तासिया एटिएन नाम की महिला के साथ रिलेशन में था। इस बात पर गुस्साई नरगिस की बहन ने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी करेंट गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या कर दी।
इस पूरे मामले पर प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस की बहन ने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी। इस आग में उनके एक्स और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई। इस वारदात के बाद पुलिस ने नरगिस की बहन को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर कर मामले की आगे की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया सबकुछ
जांच और आरोपों के अनुसार, प्रेस रिलीज में आगे बताया गया कि आलिया फाखरी सुबह 6:20 बजे जैकब्स के दो मंजिला घर में पहुंची थीं और वहां आग लगाने से पहले उन्होंने चिल्लाकर कहा था- “तुम सब आज मरने वाले हो”। आलिया ने फिर बिल्डिंग के गैरेज में आग लगा दी। एटिएन ने जब आग लगी देखी तो वो जल्दी से नीचे की ओर भागीं, क्योंकि गैरेज की दूसरी मंजिल जैकब्स सो रहे थे। एटिएन ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन बिल्डिंग आग की लपटों से घिर गई और दोनों वहीं फंसे रह गए।
आरोप हुए साबित तो हो सकती है उम्रकैद
ग्रैंड जूरी ने आलिया पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार, सेकेंड डिग्री के चार काउंट के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा फ्रस्ट डिग्री की आगजनी और सेकेंड डिग्री की आगजनी के एक-एक काउंट में आरोप तय किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अगर उन पर ये गंभीर आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- जिंदा सुअर को फाड़ा, खा गया आंत…रामायण के नाटक में पहुंचा असली राक्षस