Salman Khan Blackbuck Case: साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अभिनेता सलमान खान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है। इसकी शुरुआत 26 साल पहले 1998 में हुई थी। 26 साल पहले सलमान खान पर जोधपुर के जंगल में काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। जहां काले हिरण का शिकार किया गया था, वहां बिश्नोई समाज ने उसका स्टैच्यू बनाया है। बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है इसलिए बार-बार सलमान खान से माफी की मांग की जा रही है।
इस 26 साल पुराने केस में सुपर स्टार सलमान खान को मुश्किल में डाला हुआ है। जिस ब्लैक बक की वजह से सलमान आज भी सवालों के कटघरे में हैं। आज हम आपको जोधपुर की उसी जगह से हिरण के शिकार की पूरी कहानी, उसी बिश्नोई समाज की जुबानी बताने जा रहे हैं, जो समय-समय पर सलमान खान पर आरोप लगाते रहे हैं। रिपब्लिक भारत ने बिश्नोई समाज के लोगों से पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश की है।
काकानी के जंगलों में शिकार
26 साल पहले जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग के बाद सलमान खान अपने कुछ साथी एक्ट्रेस के साथ काकानी जंगलों की तरफ गए थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक जोधपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर काकानी जंगलों में 26 साल पहले सलमान सफेद कलर की जिप्सी में शिकार पर निकले थे। देर रात गाड़ियों की लाइट और गोलियां चलने की आवाज के बाद आसपास के बिश्नोई समाज के लोगों ने जंगल को घेर लिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी थानाराम बताते हैं कि उस रात 1 बजे जब यह घटनाक्रम हो चुका था, तब हम मौके पर मौजूद थे।
‘सलमान खान की गोली से 3 हिरण की मौत’
बिश्नोई समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि सलमान खान की गोली से तीन हिरणों की मौत हुई थी। जिस जगह हिरण की डेड बॉडी मिली थी उसी जगह 2 साल पहले बिश्नोई समाज के लोगों ने काले हिरण का एक स्मारक बनवाया है। बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि ‘सलमान ने जो पाप किया है उसका प्रायश्चित उसको करना पड़ेगा, सजा उसे मिलकर रहेगी। हम पर्यावरण के प्रति, वन्य जीवों के प्रति सम्मान रखते हैं। उनके प्रति समर्पण है, लेकिन जो सलमान ने किया है उसकी सजा उसको मिलाकर रहेगी।’ लॉरेंस बिश्नोई के सलमान खान को जान से मारने की धमकी पर बिश्नोई समाज के लोगों ने कहा कि ‘वो कुछ गलत नहीं कर रहा है। लॉरेंस जो कर रहा है वह बिश्नोई समाज के हिसाब से सही है। सलमान के पिता सलीम खान झूठ बोल रहे हैं।’
बिश्नोई समाज की नाराजगी से लेकर लॉरेंस की धमकी तक, पूरा विवाद कई बार सामने आता रहा है। इस बार सलमान की पिता की वजह से मामला सुर्खियों में है, लेकिन काले हिरण का सच क्या है, जानने के लिए हमारी टीम उन लोगों तक पहुंची, जो आंखों देखा सच बता रहे हैं। बिश्नोई समाज इसे ना सिर्फ सलमान की भारी गलती मानता है, बल्की किसी हाल में वो सलमान को बिन माफी के माफ नहीं करने वाले हैं।
सलमान खान को हुई थी 5 साल की सजा
सलमान खान को इस केस में 5 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसे सलमान की अपील के बाद हाई कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रिम कोर्ट में अपील की गई। फिलहाल अभी तक इस मामले में सुप्रिम कोर्ट की तरफ से कोई फैसला नहीं सुनाया गया है, यानी ये मामला अभी तक कोर्ट में फंसा हुआ है और कोर्ट की अगली सुनवाई का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: रांची से चुनाव लड़ेंगी राज्यसभा सांसद महुआ माजी, JMM की दूसरी लिस्ट जारी