नई दिल्ली. पूर्व विकेटकीपर और सेलेक्शन कमेटी के सदस्य रह चुके सबा करीम ने हार का ठीकरा टीम मैनेजमेंट पर फोड़ा है . न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए सबा ने कहा कि पहले मैच के बात टीम मैनेजमेंट को लगा कि न्यूज़ीलैंड को हराने और WTC में अपनी जगह पक्की करने के लिए टर्निंग ट्रैक ही ठीक रहेगा . ये एक ग़लत और अपनी ताक़त को देखे बिना लिया गया फ़ैसला था जिसमें हम फेल हो गए . न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ख़त्म हुई सीरीज़ में कॉमेन्ट्री कर रहे सबा ने बताया कि स्पिन की मददगार पिच के चक्कर में हम भूल गए कि दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज़ भी टीम में है.