Exclusive: Champions Trophy 2025 विवाद पर Umar Akmal ने खोला Pakistan का राज, जिद पर अड़ा PCB

उमर अकमल ने रिपब्लिक न्यूज के साथ बातचीत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विवाद को लेकर अपनी बात रखी. उमरान अकमल का मानना है भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए. अगर पाकिस्तान भारत नहीं आता है तो पाकिस्तान भी आने वाले टूर्नामेंटों में भारत नहीं आएगा. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के सामने घुटने टेकने वाला है. PCB हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने के लिए तैयार होने वाला है. टूर्नामेंट फरवरी में पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्‍तान जाने से साफ मना कर दिया था. जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल की मांग उठी थी. हालांकि पाकिस्‍तान ने पहले तो हाइब्रिड मॉडल को मानने से मना कर दिया था.