
Market trend : रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी,रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि लगातार छह कारोबारी सत्रों की बढ़त के बाद बाजार में ठहराव आया और यह सपाट स्तर पर बंद हुआ। एक मजबूत रैली के बाद मामूली करेक्शन आना स्वाभाविक है। निफ्टी के 23,800 अंक के आसपास स्थित अपने पिछले स्विंग हाई का टेस्ट करने के बाद मजबूत होने की उम्मीद है