Market news: निजी और पीएसयू बैंकों के साथ-साथ दूसरे फाइनेंशियल शेयरों ने रैली को लीड किया। इन इंडेक्सों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। हालांकि, फार्मा और ऑटो इंडेक्सों में मुनाफावसूली देखने के मिली और वे लाल निशान में बंद हुए। एफआईआई ने अकेले अक्टूबर में भारतीय इक्विटी बाजार से लगभग 1.03 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है
Experts views : बाजार में शुरू हुई काउंटर ट्रेंड पुलबैक रैली अगले कुछ ट्रेडिंग सत्रों तक रह सकती है जारी, 24563 – 24823 का स्तर मुमकिन
![Experts views : बाजार में शुरू हुई काउंटर ट्रेंड पुलबैक रैली अगले कुछ ट्रेडिंग सत्रों तक रह सकती है जारी, 24563 - 24823 का स्तर मुमकिन 1 bull z7RYoP](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/bull-z7RYoP.jpeg)