Experts views : 24700 को फिर से हासिल करने के बाद अब निफ्टी लिए अगला लक्ष्य 25100, RBI पॉलिसी पर बाजार की नजर

maketbull AvirGG

अस्थिर सत्र में बाजार ने अपनी रिकवरी जारी रखी। थोड़े समय के ठहराव के बाद निफ्टी ने 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की। ​​धीमी शुरुआत के बाद मिड सेशन में चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में अचानक उछाल ने मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। हालांकि अंतिम घंटे में आए उतार-चढ़ाव ने तेजी को कम कर दिया