अस्थिर सत्र में बाजार ने अपनी रिकवरी जारी रखी। थोड़े समय के ठहराव के बाद निफ्टी ने 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की। धीमी शुरुआत के बाद मिड सेशन में चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में अचानक उछाल ने मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। हालांकि अंतिम घंटे में आए उतार-चढ़ाव ने तेजी को कम कर दिया