Explainer: शुभमन गिल को क्यों बनाया गया चैंपियंस ट्रॉफी टीम का उप-कप्तान

Screenshot 2025 01 19 094729 2025 01 9cdcca5fdeec61f17343f8a6b758568b 3x2 QNDPXH

Shubman Gill Vice Captain : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल होंगे. टीम सलेक्शन से पहले इसे लेकर काफी बातें की जा रही थी. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कहा, श्रीलंका में शुभमन पहले से ही उप-कप्तान थे, इसलिए इसमें ज्यादा कुछ कहने सुनने की जरूरत नहीं है.