Explainer : 5वीं, 8वीं में फेल तो Fail! आपके हर सवाल का जवाब

2412 SHUBHAM THUMB 378x213 piGsXC

स्कूली शिक्षा से जुड़ा एक बड़ा नियम केंद्र सरकार बदल दिया। केंद्र ने सोमवार को कक्षा 5 और 8 के छोत्रों के लिए ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया। इस पॉलिसी के खत्म होने से अब 5वीं और 8वीं क्लास के छात्र अगर फाइनल एग्जाम में फेल होते हैं, तो उन्हें अगली क्लास में तब तक प्रमोट नहीं किया जाएगा, जब तक वह छात्र उसे पास न कर ले. पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो.

प्रातिक्रिया दे