CSB Bank में फेयरफॉक्स ग्रुप की हिस्सेदारी मार्च 2024 में 49.72 फीसदी थी। उसके बाद फेयरफैक्स ने सीएसबी बैंक में 9.72 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। 595 करोड़ रुपये का यह ट्रांजेक्शन ब्लॉक डील के जरिए हुआ था। इसके बाद सीएसबी बैंक में फेयरफैक्स की हिस्सेदारी 40 फीसदी रह गई है
Fairfax Group के CSB Bank में और हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद नहीं, जानिए बैंक के सीईओ प्रलय मंडल ने ऐसा क्यों कहा
![Fairfax Group के CSB Bank में और हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद नहीं, जानिए बैंक के सीईओ प्रलय मंडल ने ऐसा क्यों कहा 1 csb bank D7BV4l](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/csb-bank-D7BV4l.jpeg)