Fake News: अमृतसर में पुलिस स्टेशन पर कथित विस्फोट की खबर झूठी, DSP का खुलासा-टायर फटा था लोगों ने..

blast news is false 1733360997818 16 9 mQCosN

अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन में आज सुबह ( 5 दिसंबर ) कथित विस्फोट की खबर सामने आई थी, जिसे लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस मामले पर DSP जसपाल सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘एक टायर फट गया था और कुछ लोगों ने उसे विस्फोट की घटना के रूप में फैलाया। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।’ DSP के मुताबिक, यह सिर्फ एक मामूली दुर्घटना थी और इससे किसी प्रकार का कोई बड़ा खतरा नहीं था। उन्होंने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।