US FBI director: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक भारतवंशी पर बड़ा भरोसा जताया है। उन्होंने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए भारतीय-अमेरिकी कश्यप ‘काश’ पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) का प्रमुख नियुक्त किया है। ट्रंप ने काश पटेल को एक ‘अमेरिका फर्स्ट योद्धा’ और ‘संविधान के पैरोकार’ के रूप में भी सराहाना की है