अनुज सिंघल ने कहा कि फेड ने दरें घटाई लेकिन सबकी सहमति नहीं रही। अगले साल सिर्फ 2 बार दरें घटाने का गाइडेंस दिया। जबकि बाजार को 3-4 रेट कट की उम्मीद थी। लंबी अवधि के फेड फंड रेट्स 2.9% से बढ़कर 3.0% हुए। 2024-2027 का कोर PCE अनुमान में बढ़ोतरी की है
(खबरें अब आसान भाषा में)