FII Holding Stocks: इन स्टॉक्स में 1% से अधिक बढ़ी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी, तो इनमें बेच दी 5% तक होल्डिंग

FII Holding Stocks: विदेशी निवेशकों की खरीदारी-बिकवाली का शेयरों की चाल पर बड़ा असर पड़ता है। सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से यह खुलासा हुआ है कि FIIs ने सितंबर तिमाही में कुछ शेयरों में एक फीसदी से अधिक होल्डिंग कम की तो कुछ में एक फीसदी से अधिक होल्डिंग बढ़ाई है। इन शेयरों में दो को छोड़ बाकी में म्यूचुअल फंडों का रुझान समान ही दिखा