Filmfare OTT Awards 2024: दिलजीत और करीना ने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत कर मारी बाजी, देखें पूरी विनर्स लिस्ट!

film fare ott 11 378x212 IVWXHq

Filmfare OTT Awards 2024 Winners: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में ‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट वेब ओरिजिनल फिल्म, और ‘द रेलवे मेन’ को बेस्ट सीरीज अवार्ड मिला। दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। ‘गन्स एंड गुलाब्स’ को क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट सीरीज का अवार्ड, जबकि ‘हीरामंडी’ को सिनेमैटोग्राफी और साउंडट्रैक में सम्मानित किया गया